Surprise Me!

कोटा बच्चों की मौत मामला: अब आपस में ही उलझ पड़े सचिन पायलट और रघु शर्मा

2020-04-16 1 Dailymotion

कोटा के जेकेलॉन अस्पताल में सौ से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में विपक्ष के साथ ही अपनों के निशाने पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का अब बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जवाबदेही तय करने के बयान पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इशारो-इशारों में पायलट पर जवाबी हमला बोला है।चिकित्सा मंत्री ने रविवार को मीडिया में बयान जारी कर कहा कि जवाबदेही सभी की तय होनी चाहिए और जो दोषी है उसे सजा भी मिले, लेकिन जवाबदेही क्या केवल चिकित्सा विभाग की है, क्या इसमें और विभागों की जिम्मेदारी नहीं बनती। रघु शर्मा ने कहा कि ये सवाल भी उठे थे कि कोटा के जेकेलॉन अस्पताल में खिड़की-दरवाजे टूटे हुए हैं, सीवरेज का पानी आ रहा है, छत टपक रही है।इसकों बार-बार अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को मरम्मत के लिए लिखा, लेकिन एक बार भी पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत की जहमत नहीं उठाई। क्या पीडब्लू्डी की जिम्मेदारी नहीं बनती थी कि समय पर अस्पतालों की मरम्मत हो जाए।<br />

Buy Now on CodeCanyon